आसींद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

भीलवाड़ा। आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आरबीएसके टीम द्वारा पहले से चिह्नित किए गए बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक उपचार किया गया।
बीएमएचओ डॉ. प्रीतम गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आयोजित इस शिविर में कई बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका समुचित इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को और विशेष उपचार की आवश्यकता पाई गई, उन्हें उच्च संस्थानों में रेफर किया गया।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आदब अगवाणी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र भोजवानी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.सी. गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम खटवानी, कैंप सुपरवाइजर एवं सीनियर लैब टेक्नीशियन सुखदेव कुमावत, आरबीएसके टीम की अनीता गुर्जर और नीतू बागोरिया सहित कई चिकित्सकों ने भाग लेकर बच्चों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।
