राजेन्द्र मार्ग स्कूल में मेगा टिंकरिंग डे कार्यक्रम का आयोजन

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में मेगा टिंकरिंग डे कार्यक्रम का आयोजन
X


भीलवाड़ा ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में नीति आयोग के अटल इनोवे-रु39यान मि-रु39यान के तहत मेगा टिंकरिंग डे बड़े उत्साह एवं जो-रु39या के साथ आयोजित

हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 -रु39ययाम लालखटीक ने की। अटल लेब इंचार्ज अर्चना जो-रु39याी, प्राध्यापक ने बताया कि रिजनलमेंटर श्री उमे-रु39या चन्द्र कुलश्रे-ुनवजयठ के मार्गद-रु39र्यान में विद्यार्थियोंने तकनिकी कौ-रु39याल का परिचय देते हुए वेक्यूम क्लीनर तैयार किया तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को अनूठे तरीकों से एकीकृत करते हुए, नवीन ैज्म्ड परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का

प्रद-रु39र्यान किया। इस कार्यक्रम ने न केवल तकनीकी कौ-रु39याल को ब-सजय़ावा दिया, बल्कि टीम वर्क, संचार और डिजाइन थिंकिंग क्षमताओं को भी मजबूत किया। यह प्रेरणा का दिन था, जहाँ युवा मन ने कक्षा कीसीमाओं से परे कल्पना करने, नवाचार करने और सोचने का साहस किया।

Next Story