शिक्षक एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आत्महत्या से सरकार के खिलाफ आक्रोश दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा BLO का कार्य कर रहे शिक्षक मुकेश चन्द जांगिड़ द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उत्पन्न किये गए तनावपूर्ण एवं डरावने हालात से मजबूर होकर की गई आत्महत्या और हाल ही में दो ग्राम ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा भी आत्महत्या पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर हर उपखंड पर ज्ञापन के क्रम में भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया, BLO आत्महत्या मामले में सरकार तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की क्रूरता और अमानवीय संवेदनहीनता की कठोर निंदा की है। राज्य कर्मचारी महासंघ भीलवाड़ा के ज़िलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने संस्थागत हत्यारी मुहिम के शिकार दिवंगत मुकेश चन्द जांगिड के बारे में कहा कि ना केवल यह परिवार बल्कि संपूर्ण शिक्षक समुदाय और कर्मचारी भी शोकाकुल है, बेहद दुख, पीड़ा और अवसाद में है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ग्राम विकास अधिकारी संघ के पारसमल कुमावत और सूर्यवीर सिंह ने कहा कि दो ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आत्महत्या पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है जिससे साथियों में गुस्सा है,
महासंघ के जिला मंत्री नारायण लाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से SIR के कार्य में लगे हुए BLO तथा सहायक कार्मिकों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दबाव में लिया जा रहा है जिसके चलते सैकड़ो कार्मिक भारी मानसिक तनाव और वेदना में है।जिला कलेक्ट्री भीलवाड़ा पर प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने BLO आत्महत्या प्रकरण का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) भीलवाड़ा को ओर ग्राम विकास अधिकारी आत्महत्या प्रकरण पर ज्ञापन जिला पुलिस उपाधीक्षक पारस जैन को दिया गए, इस मौके पर जिला मंत्री नारायण लाल गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल कुमावत, अध्यक्ष उपखंड भीलवाड़ा टीना खटीक, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्याय, ऋषि बाघेला, सूर्यवीर सिंह शक्तावत, सीमा साहू, दीपक भारद्वाज, गौरव उपाध्याय, नरेश जादरा, सुरेश चंद्र, विनोद खटीक,धीरज शर्मा, सुखपाल जाट, कालूराम कुमावत,दीपक धाकड़, शेर सिंह, महेंद्र, देव कुमार, रामधन, दीपक मीणा, सुशीला व्यास आदि उपस्थित रहे। BLO आत्महत्या प्रकरण पर सभी उपखंड पर भी ज्ञापन प्रदर्शन हुए।
