मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड बनाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड बनाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा | शहर के मेवाड़ मिल से जोधडास फाटक तक मास्टर प्लान में प्रस्तावित 100 फिट रोड़ को पांडू के नाले तक बनाने के लिए विवेकानंद नगर,मारूती काॅलोनी, पुलिस लाईन व अन्य काॅलोनीवासियों के निवासियों ने आज फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया एवं बताया की लगातार पांच साल से हर बार ज्ञापन देने के बावजुद भी 100 फिट रोड के सबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही हैं ।

प्रतिनिधि मंडल के तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया की मेवाड़ मील से जोधडास फाटक के अधूरे पडे 100 फिट रोड का निमार्ण बरसो से अटका पडा हुआ है। बार बार प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजुद प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं करने से क्षेत्रवासियों मे रोष व्याप्त हैं । वर्तमान में जो रोड़ बना हुआ हैं वो रेलवे की जमीन पर बना हुआ हैं जिस पर रेलवे द्वारा रोड के पास लोहे के पीलर लगा दिए है, जिससे रोड मात्र 07-08 फीट का ही रह गया हैं जिस कारण आए दिन रोड पर जाम लगता है तथा हादसे हो रहे हैं। शक्तावत ने बताया कि बार बार ज्ञापन देने के बावजुद ना तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हें, मजबुरन क्षैत्रवासियों को आन्दोलन करना पडेगा ।

काॅलानीवासी कन्हैया लाल तेली, अधिवक्ता ने बताया की एलीवेटेड रोड का जो सर्वे चल रहा हैं उस रोड को पटरी पार पाण्डु के नाले के पास उतारने की मांग की हैं जिससे क्षेत्रवासियों की शहर से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और क्षेत्र का विकास होगा तथा बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।

ज्ञापन देने के दौरान उम्मेद सिंह राठौड़ विरेन्द्र सिंह राठौड गोविंद पारीक गोपाल पांचाल राजेश मेवाडा चंद्रशेखर चैबे मोहन लाल सोनी राहुल चाष्टा सुरेन्द्र भंडारी कमलेश साहू शैतान सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story