विभिन्न समस्याओं को लेकर ंजिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन..

भीलवाडा-
भीलवाडा जिला निजी शिक्षण संस्थान के प्रदेश महासचिव रामेश्वर लाल धाकड, जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया व जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. देवीलाल साहू, प्रतिनिधि मण्डल ने जिले के 4 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया।
देवलिया ने बताया कि 7 महिने से भौतिक सत्यापन रिपोर्ट को विभाग लेकर बैठा हुआ है आज दिनांक तक वेरीफिकेशन तक नहीं किया है जिसके चलते स्कूल बिल नहीं बना पाये । बाबूओं द्वारा स्कूल बकाया बजट केटेगरी अनुसार रिपोर्ट की छटनी की जा रही है । यूआईटी से आये सहायक लेखाधिकारी विभाग को भी यूआईटी की तरह चलाना चाहते है अपने कमीशन के चक्कर में वेरीफिकेशन तक नहीं किया जा रहा है।
मान्यता प्रकोष्ट में तो विभाग द्वारा अपने कार्यक्षैत्र की सीमाएॅ लांघ दी वर्ष 2013 से पुराने बाबू (सर्जन) अधिकारी (फिजिशन) मिल करके जिले में 100 से अधिक स्कूलों की बिना लेण्ड कनवर्जन के रेवडियो की तरह मान्यताओं को बांट दिया गया । पैकेज सिस्टम को चला रखा है इसके चलते ऑपरेशन पर ऑपरेशन धडाधड किये जा रहे है। जिसमें शिक्षा के अधिकार कानून की सरे आम धज्जियॉ उडाई जा रही है जो जांच के दायरे में आता है जिला प्रशासन इसकी जॉच कराई जाये इतना ही नहीं शहर में शहर में बिना मान्यता स्कूल लिये स्कूल के नाम का बोर्ड लगाकर अभिभावको से फीस के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है। अभिभावक बिना जांच पडताल किये केवल लुभावने फ्लेक्स डेकोरेशन को देखकर गर्त में उतरे जा रहे है शिक्षा विभाग को संबंधित शिकायत की जाती है और पता होते हुए भी ऑखे बंद करके बेठा हुआ है। शिक्षा का अधिकार कानून की सरे आम अवहेलना हो रही है जिसकी जिला संगठन कडी निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की।