सबलाजी का खेड़ा को सवाईपुर में यथावत रखने को लेकर सौपा ज्ञापन

सबलाजी का खेड़ा को सवाईपुर में यथावत रखने को लेकर सौपा ज्ञापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए, इसका कई जगह विरोध हो रहा है, इसी को लेकर कोटड़ी पंचायत समिति के सवाईपुर ग्राम पंचायत के सबलाजी का खेड़ा गांव को पुनर्गठित रेड़वास ग्राम पंचायत मे जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया । इसी को लेकर सबलाजी का खड़ा गांव के लोगों ने गांव को पुनः सवाईपुर ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग को लेकर कोटड़ी उपखंड मुख्यालय व कलेक्ट्री में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । आज सोमवार को सवाईपुर प्रशासक महावीर सुवालका के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपे, जिसमें बताया कि सबलाजी का खेड़ा गांव के सवाईपुर नजदीक पड़ता है, वही गांव के सभी लोगों का सवाईपुर प्रतिदिन आना जाना होता है, इसके साथ ही किसी भी काम के लिए सवाईपुर सुविधाजनक हैं तथा आने जाने का सुलभ संसाधन भी है, वही रेडवास जाने के लिए कोई संसाधन नहीं है तथा लोगों को रेडवांस चलकर जाना पड़ता है, इस आधार पर ग्रामीणों ने सबलाजी का खेड़ा को पुनः सवाईपुर ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग की है, इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी, दलपत सिंह, उदा गुर्जर, नरेंद्र सिंह, चांद सिंह, मूलचंद बेरवा, रामलाल हवलदार, छोटूलाल हवलदार, शंकरलाल तेली, बहादुर सिंह आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।

Tags

Next Story