पौधा रोपण करते हुए यूरिया खाद कमी और कालाबाजारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

पौधा रोपण करते हुए यूरिया खाद कमी और कालाबाजारी को लेकर सौंपा ज्ञापन
X

गंगरार- भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्यो को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसील कार्यलय में ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक में इन दिनों क्षेत्र में यूरिया खाद कमी एवं खाद की कालाबाजारी को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दा छाया रहा है। किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने बताया कि गंगरार तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी है कही पर खाद है तो विक्रेता मनमानी दर पर किसानों को खाद बेच रहे हैं ओर साथ में अनावश्यक अटेचमेंट दिया जा रहा है। जो किसानों के साथ धोखा हो रहा है। मजेदार बात तो यह है कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया गया वही अधिकारी लिखित में शिकायत करने की बात कह रहे हैं। वहीं अगर किसान शिकायत करता है तो उसे क्षेत्र में विक्रेता खाद उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर उसे समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराते हैं। ऐसे में किसान करे तो क्या करें। बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि अधिकांश क्या करीब करीब सभी डीलर कृषि से संबंधित वस्तु खरीदने पर उन्हें पक्का बिल नहीं देते।

क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि भारतीय किसान संघ किसानों की सभी समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहता है।। तहसील अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि तहसील बैठक में संघठन के विस्तार हेतु चर्चा हुई। विभिन आयामों के कार्यों की प्रगति का वृत लिया गया। बैठक के बाद में गढ़ का बालाजी परिसर में वृक्षारोपण किया गया है ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष, माधु लाल जी, तहसील मंत्री कल्याण बैरवा सहमंत्री, बनवारी लाल जी प्रचार प्रमुख शिवराज सालवी,अमीन,जी, शोभा लाल शर्मा, मनोहर जी, इंद्रमल जी, आदि मौजूद रहे हैं।

Tags

Next Story