नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा को सौंपा ज्ञापन
X
भीलवाड़ा | राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया है आज उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा को ज्ञापन सौंपा और बताया है कि नई आगामी नियमित सीधी भर्ती
नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाएं,
शंकर माली और अंकित व्यास ने बताया कि राजस्थान में बहुत से पैरामेडिकल स्टाफ स्थाई भर्ती से वंचित रहे गए थे जो कि काफी वर्ष से कार्यरत है अल्प वेतन पर
इस दौरान वसीम अंकित सोहित कमलकांत सत्य नारायण विकास सिंह दीपक तिवारी संदीप आदि उपस्थित थे
Next Story