आंगनबाडी कार्यकर्ता को न्याय दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन

आंगनबाडी कार्यकर्ता को न्याय दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाडा- भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ भीलवाडा सम्बद्व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश शक्तावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ की महामंत्री कमलेश हाडा ने बताया कि भीलुराणा बस्ती केन्द्र पर कार्यरत अंजुबाला दलाल ,आंगनबाडी कार्यकर्ता को उसके 2 महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा रिश्वत नहीं लेने पर प्रताडित किया गया व कार्यालय में अभ्रद भाषा से बात करते थे । जिसके कारण कार्यकर्ता ने सुसाइड कर लिया।

दोषियो के खिलाफ संबंधित थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। अन्य स्थानो पर भी इस तरह से प्रताडित करते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावें।

भामस के प्रदेश विधिक सलाहकार व वरिष्ठ प्रभाष चौधरी ने बताया कि निष्पक्ष जांच कर दोषियो के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाये, मृतक के आश्रित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि व आश्रित को सरकार नौकरी, अगर नहीं की गई तो संगठन की और से निर्णय लेकर आंदोलन किया जायेगा।

भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा के जिलामंत्री हरीश सुवालका ने भी अपने विचार रखे व उपस्थित कार्यकर्ताओ ने 2 मिनिट का मौन रखकर अंजुबाला दलाल को श्रंद्धाजलि अर्पित की।

इस दौरान कृष्णा धाकड, कविता, रिंकु प्रजापत, मंजू सुथार, रंजना चौधरी, पदमा शर्मा, संतोष कंवर, कैलाश कंवर, सपना चौधरी, मंजू पाण्डे, सुशीला पाराशर, पिंकी धोबी, रामकन्या सोनी, ललिता गुर्जर, नीशा भील, सीमा शर्मा, व भामस के रामेश्वर खटीक आदि मौजूद थे ।

Tags

Next Story