शबनम के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी रखी मांग

भीलवाड़ा। मंदसौर निवासी शेरू पुत्र आशिक बाबू सुसाडिया (32) की मौत के मामले में सोमवार को भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को मुस्लिम समाज व अल्पसंख्यक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि 16 सितम्बर को लाम्बिया पशु मेले से बैल खरीदकर पिकअप में मंदसौर ले जाते समय रायला टोल के आगे कुछ लोगों ने शेरू के साथ मारपीट की और उस पर झूठा गौ-तस्करी का आरोप लगाया। गंभीर रूप से घायल शेरू का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में चल रहा था, जहां 19 सितम्बर को उसकी मौत हो गई।

ज्ञापन में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौजूद रहे

ज्ञापन देने वालों में शबनम डायर (अल्पसंख्यक संगठन जयपुर प्रभारी), हाजी शरीफ, रमजान सौरगर, ताहिर पठान, हमीद रंगरेज, निसार सिलावट, शाहिद देशवाली, सबीर बिसायती, सलीम पार्षद, मन्नान लोहार, अकरम रंगरेज, चांद जी डबघर, इमरान डायर, आरिफ डायर, सोहेल डायर, फैजान डायर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story