मीरासी समाज की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। राजस्थान मीरासी समाज संगठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए डी एन टी (डोकोमो) में दस्तावेज बनाने में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा जिले के गांव-ढाणियों में मीरासी समाज निवास करती है और यह समाज आज भी गरीबी और सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि देश की आजादी को 78 वर्ष बीत चुके हैं, फिर भी मीरासी समाज के लोग सरकारी सेवाओं और सुविधाओं से वंचित हैं। कई लोग 2002 के समय अपने नाम दर्ज नहीं करा पाए थे, जिससे उनके पास न मकान है, न कोई प्लॉट, और न ही किसी कब्रिस्तान की भूमि।
समाज ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि उन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जाए और डी एन टी समाज में शामिल कर उनके मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पहचान पत्र बनवाने में मदद की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि दस्तावेजों की समस्या से समाज बहुत परेशान है और शीघ्र समाधान की आवश्यकता है।
