संस्कृति सप्ताह में सेवा का संदेश, अस्पताल में मरीजों और नवजातों को मिला सहारा

संस्कृति सप्ताह में सेवा का संदेश, अस्पताल में मरीजों और नवजातों को मिला सहारा
X

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की चंद्रशेखर आज़ाद शाखा ने संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर सेवा और संवेदनशीलता का संदेश देते हुए मानवीय पहल को आगे बढ़ाया। परिषद द्वारा अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए, वहीं नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट प्रदान कर उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में सेवा भाव से भरा वातावरण देखने को मिला। महिला सहभागिता की संयोजिका विजयलक्ष्मी समदानी ने बताया कि फल वितरण की पूरी व्यवस्था परिषद परिवार के सदस्यों के सहयोग से की गई। वहीं नवजात शिशुओं के लिए 115 बेबी किट कौशल्या देवी समदानी द्वारा स्वयं तैयार कर उपलब्ध कराई गईं, जो सेवा भावना का प्रेरणादायी उदाहरण है।

इस सेवा कार्य में महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का भी सकारात्मक सहयोग मिला, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका। परिषद सदस्यों ने मरीजों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विजयलक्ष्मी समदानी, मीनाक्षी आचार्य, आशा काबरा, राखी बाहेती, मीनू सोमनी, जागृति चौधरी, उर्मिला गग्गड, रेखा शर्मा सहित राधेश्याम पोरवाल, प्रदीप चौधरी, प्रदीप शर्मा और सत्यनारायण गग्गड सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। परिषद की यह पहल समाज में सेवा और संस्कारों को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास मानी जा रही है।

Tags

Next Story