मेवाड़ महासभा की बैठक कोटड़ी चारभुजा में सम्पन्न

मेवाड़ महासभा की बैठक कोटड़ी चारभुजा में सम्पन्न
X

मेवाड़ महासभा की बैठक🌹*

*🌹कोटड़ी चारभुजा में सम्पन्नश्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा),मुख्यालय-भीलवाड़ा की बैठक बालमुकुन्द तोलम्बिया की अध्यक्षता,संरक्षक मदन लाल लुंडर(काछोला),इन्द्रमल रुणवाल (सावा)के मुख्य आतिथ्य एवं रमेश बुलिया(पूर्व चैयरमैन माण्डल),गोवर्धन छापरवाल(झुपड़िया) के विशिष्ट आतिथ्य एवं जगदीश तोलम्बिया(हमीरगढ़ चैयरमैन),शिवप्रकाश भाटिया(सेवानिवृत्त विकास अधिकारी माडंलगढ़)के आतिथ्य में श्री कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर परिसर,जिला शाहपुरा में सम्पन्न हुई,जिसमें उपाध्यक्ष गोपाल गोठवाल (उदयपुर),महामंत्री कृष्ण कुमार बुला(शाहपुरा),संगठन मंत्री सुरेन्द्र बुला(शाहपुरा),मेवाड़ महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ सर्वा शाहपुरा तथा कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद बुलिया मंचासीन थे।*

*यह जानकारी हेतु जिला प्रचार प्रसार मंत्री सत्य नारायण छापरवाल ने बताया कि बैठक का संचालन महामंत्री कृष्ण कुमार बुला-शाहपुरा ने किया सर्वप्रथम नामदेव भक्त सत्यनारायण ठाडा ने नामदेव जी प्रार्थना से बैठक से शुरुआत की,ततपश्चात कविराज व साहित्यक मंत्री ओमप्रकाश हरगण "उज्ज्वल" ने काव्य पाठ कर बैठक को गरिमामय बना दिया।*

*बैठक के दौरान गत बैठक में लिए गये प्रस्ताव व निर्णय की जानकारी दी गई,साथ ही मेवाड़ महासभा के पुनः नए सदस्य बनाने एवं जिला व तहसील स्तर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने,मेवाड़ महासभा मासिक पत्रिका की प्रगति के संबंध में सदस्य बनाने व जिला-तहसील स्तर पर कार्यकरणी बनाने पर चर्चा की गई।*

*बैठक में शिव प्रकाश भाटिया, गोपाल गोठवाल(उदयपुर),कृष्ण कुमार बुला(शाहपुरा),शिव प्रसाद बुला(भीलवाड़ा),सत्यनारायण छापरवाल(अरवड़) व अन्य विद्यमान समाजबंधुओं ने सुझाव दिये।*

*बैठक में मुख्य रूप से समिति के बैंक में लेन-देन के लिए अनिवार्य रूप से अध्यक्ष व महामंत्री अथवा कोषाध्यक्ष दोनों में से एक के हस्ताक्षर करने का सर्वसहमति से निर्णय पारित किया गया।*

*बैठक में सहकोषाध्यक्ष सुशील छापरवाल(आरणी)सह कोषाध्यक्ष,विधि मंत्री अमित बुला,सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप लुंडर(काछोला),प्रचार-प्रसार मंत्री मदन लाल लुंडर(बेंगू),सहसंगठन मंत्री महावीर छापरवाल (अमरगढ़),जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा उदय लाल छापरवाल,सह प्रचार प्रभारी कैलाश छापरवाल(सांगानेर), दुर्गेश नेहरिया(कोटड़ी),तहसील अध्यक्ष -राजेन्द्र नेहरिया,जगदीश तोलम्बिया(हमीरगढ़),कन्हैयालाल तोलम्बिया गुलाबपुरा,परमेश्वर सर्वा(सांगानेर),मेवाड़ महिला प्रकोष्ठ संरक्षिका रतन देवी तोलम्बिया,संतोष कीजड़ा, कमलेश जी बुला(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),मंजुला बुलिया(माडंल) महामंत्री,कोषाध्यक्ष राजकुमारी बड़ीवाल(माडंल), शिक्षा मंत्री मिनाक्षी भाटिया(रूपाहेली कला),ओमप्रकाश लुहाड़िया(नवाब का निम्बाहेड़ा),नगर शाखा भीलवाड़ा के अध्यक्ष श्यामलाल छापरवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कीजड़ा,क्षैत्रीय उपाध्यक्ष गोविंद डीडवानिया,मुन्नालाल ऊंटवाल,दिव्यांश बड़ीवाल,कोटड़ी से तहसीलदार कैलाश तोलम्बिया, पूर्व उपसरपंच दुर्गालाल नेहरिया,अध्यक्ष ओमप्रकाश छापरवाल,विनोद छापरवाल, ओमप्रकाश नेहरिया, राजू एवं विनोद बुला सहित गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे।*

Next Story