मेवाड़ महासभा ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

मेवाड़ महासभा ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत
X

भीलवाड़ा |हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट राजस्व मंत्री एवं सरस डेयरी,भीलवाड़ा के चेयरमैन, शिव आराधक परम श्रद्धेय रामलाल जाट सा: के पावन सानिध्य में निकाली जा रही विशाल कावड़ यात्रा के शुभ अवसर पर श्री नामदेव समाज सेवा समिति,मेवाड़ महासभा द्वारा पूर्व चैयरमैन,संरपच रमेश बुलिया एवं महामंत्री कृष्ण कुमार बुला के नेतृत्व में भव्य स्वागत-सत्कार एवं अभिनंदन किया गया।*

*इस पावन अवसर पर श्रद्धेय रामलाल जी जाट सा: का मेवाड़ी पगड़ी, विठ्ठल भगवान का उपर्णा, गुलाब पुष्पहार, मेवाड़ महासभा पत्रिका भेंट कर एवं पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत एवं सम्मान किया गया।*

*स्वागत-सत्कार से पूर्व मेवाड़ महासभा महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री मंजुला बुलिया के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा श्री बड़लालेश्वर महादेव मंदिर, UIT सुभाष नगर, भीलवाड़ा में भजन-कीर्तन कर भक्तिमय अध्यात्मिक वातावरण की रचना की गई।*

*इस कार्यक्रम में मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया,महामंत्री एवं संपादक कृष्ण कुमार बुला, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष उदयलाल छापरवाल, गुलाबपुरा अध्यक्ष कान जी तोलम्बिया, सांगानेर अध्यक्ष कैलाश छापरवाल, सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप लुंडर, साहित्यिक मंत्री ओमप्रकाश "उज्ज्वल", अंकेक्षक लक्ष्मीलाल छापरवाल, सांस्कृतिक मंत्री गोविंद डीडवानिया, युवा प्रकोष्ठ के दिव्यांश बड़ीवाल, गोपाललाल तोलम्बिया, ललित हरगण, शुभम बुलिया, आनंद बुलिया माडंल, सलाहकार समिति के दुर्गालाल बुला, रामनारायण बुलिया, हेमराज डीडवानिया, अशोक तोलम्बिया, गोपाललाल सर्वा, भगवानलाल सर्वा, कैलाश बुलिया, देबीलाल कांवलिया, भैरुलाल खती, ओमप्रकाश बुला एवं मेवाड़ महिला प्रकोष्ठ संरक्षिका रतन देवी तोलम्बिया, संतोष कीजड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश बुला, महिला महामंत्री मंजुला बुलिया, जाहन्वी बुलिया सहित अनेक गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे।*

*🙏🏻मेवाड़ महासभा की ओर से इस पावन कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले समस्त शिवभक्तों को शीतल जल,चाय और केले भेंट कर सादर वंदन कर एवं शिव कृपा की मंगलकामनाएं प्रेषित की गई।🙏🏻*

Tags

Next Story