MGH टीम ने खोया हुआ पर्स लौटाकर शर्मा को पहुँचाया

MGH टीम ने खोया हुआ पर्स लौटाकर शर्मा को पहुँचाया
X

भीलवाड़ा। MGH टीम ने आज एक व्यक्ति का खोया हुआ पर्स सुरक्षित उसके हाथों तक पहुँचाकर अपनी जिम्मेदारी और ईमानदारी का परिचय दिया। पर्स सुनील कुमार शर्मा का था, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 9 से 10 हजार रुपये रखे हुए थे।

पर्स MGH होमगार्ड जवान श्रवन शर्मा को मिला और उन्होंने तुरंत टीम के साथ मिलकर पर्स उसके सही मालिक को लौटा दिया। इस प्रयास में बालू सिंह (HCC), नवरतन खटीक (253), श्रवन कुमार (301) और सुशील कुमार (311) की टीम शामिल रही।

सुनिशचित और जिम्मेदार रवैये के लिए पूरी टीम की सराहना की जा रही है।

Tags

Next Story