मधुमेह रोगियों के लिए एमजीएच की बड़ी पहल, अब सप्ताह में दो दिन लगेंगे विशेष कैंप

भीलवाड़ा। जिले के लाखों निवासियों के लिए यह खबर एक नई उम्मीद लेकर आई है, खासकर उनके लिए जो मधुमेह की लगातार बढ़ती समस्या से जूझ रहे हैं और जिनका शुगर लेवल नियंत्रण में रखना बड़ी चुनौती बन चुका है। भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ने जन स्वास्थ्य के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सप्ताह में दो दिन विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य उन सभी मधुमेह रोगियों पर फोकस करना है जिनका ब्लड शुगर लेवल लगातार अनियंत्रित बना हुआ है। एमजीएच प्रशासन के अनुसार अनियंत्रित और लंबे समय तक बढ़ा हुआ शर्करा स्तर लीवर, आँखों, किडनी और शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर और स्थायी दुष्प्रभाव डाल सकता है।
इन विशेष शिविरों में सामान्य जांचों के साथ-साथ महत्वपूर्ण अंगों की गहन और विशेषज्ञ जांच की जाएगी। इनमें आँखों के पर्दे की विस्तृत जांच, लीवर एवं किडनी फंक्शन का आकलन और नसों में शुरुआती बदलावों की पहचान शामिल है। इससे मरीजों को गंभीर जटिलताओं के विकसित होने से पहले ही आवश्यक उपचार मिल सकेगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ के नेतृत्व में एमजीएच की विशेषज्ञ टीम हर मरीज की स्थिति का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करेगी, ताकि जोखिम को शुरुआती चरण में ही पहचानकर उपचार शुरू किया जा सके। यह कदम न केवल इलाज के खर्च को कम करेगा, बल्कि मधुमेह से होने वाली अंधेपन, किडनी फेलियर और गंभीर लीवर समस्याओं जैसे खतरों से भी प्रभावी सुरक्षा प्रदान करेगा।
एमजीएच की यह पहल ‘मिशन शुगर कंट्रोल’ भीलवाड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने जा रही है, जो लोगों को अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन प्रदान करने में मदद करेगी।
