अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत “म्हारो खातो म्हारो बैंक” शिविर संपन्न

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत “म्हारो खातो म्हारो बैंक” शिविर संपन्न
X

महुआ,मांडलगढ़ I केंद्रीय सहकारी बैंक लि. शाखा-महुआ में सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ अभियान के तहत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के संचालक मण्डल सदस्यों का ‘म्हारो खातो म्हारो बैंक’ शिविर आयोजित किया गया I शिविर में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियो के सचिवों को समिति के बचत एवं चालू खाते खोलने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही कार्यस्थल को तम्बाकू मुक्त रखने हेतु शपथ दिलाई गई I इस अवसर पर शिविर नोडल अधिकारी ओमप्रकाश बहेती से.नि.वरिष्ठ प्रबंधक, विनीत महेश्वरी शाखा प्रबंधक, डेयरी सुपरवाइजर प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे I

Next Story