सरकार द्वारा 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान दी जाने वाली राशि जमा नहीं होने पर दुग्ध दाताओं ने अनुदान राशि की मांग

सरकार द्वारा 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान दी जाने वाली राशि जमा नहीं होने पर दुग्ध दाताओं ने अनुदान राशि की मांग
X

राजेश शर्मा धनोप।

डेयरी एवं पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम धनोप डेयरी अध्यक्ष मनोज माली ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की जिसमें लिखा कि राजस्थान सरकार द्वारा चालु किया गया 5 रुपये प्रति लीटर दुग्ध का भुगतान दुग्ध देने वाले सदस्यो के खातों में जमा नहीं हो रहा हैं। हम लोग सरस डेयरी भीलवाडा राज्य राजस्थान ब्रांच धनोप में दुध देते है। लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा चालू किया गया 5 रुपये प्रति लीटर का अनुदान अभी तक सरस डेयरी भीलवाडा ने दुध देने वाले ग्राहको के खातों में नही डाला है। यह अनुदान जनवरी 2024 से नहीं आ रहा है। सरस डेयरी भीलवाडा हम किसानों के दुध का भुगतान भी समय पर नहीं डालती है। जिससे हमको कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुग्ध दाताओं की समस्याओं पर उचित कार्यवाही कर समाधान करे। इस दौरान धनोप डेयरी अध्यक्ष मनोज माली, महावीर कुम्हार, दीपक तेली, सांवर लाल नायक, प्रभु पुरी, तेजमल, दयाल, जॉनी, हीरा, शिव प्रकाश दाधीच,भंवर पुरी, विनोद माली, ताजमोहम्मद, घीसालाल, सांवरलाल नायक आदि मौजूद रहे।

Next Story