नव वर्ष पर मिल्क रोज वितरण

नव वर्ष पर मिल्क रोज वितरण
X

भीलवाड़ा | हिन्दू नव वर्ष एवं नवरात्रि के शुभारंभ के पावन अवसर पर चन्द्र शेखर आजाद नगर चौराहा पर मिल्क रोज प्रसाद का वितरण किया गया भारत माता एवं अम्बे माता के जयकारों के बीच प्रसाद वितरण चलता गया सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष का राम राम व बधाईया दी गई कार्यक्रम में पंडित अशोक शर्मा पार्षद विक्रम सिंह राठौड़, राजेश कौशिक,हेमंत बसिता,अभिषेक आर्य,अंकुर व्यास,सोनी जी,संदीप जांगिड़, प्रवीन भारद्वाज,राहुल,राजकुमार पारीक, दिनेश गौड़ ,राजकुमार साहू,योगेश सोनी रवि सेन, जितेंद्र सेन उपस्थित थे

Tags

Next Story