भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी डबल ईंजन सरकार: यूआईटी के मामले को लेकर बोली प्रभारी मंत्री डॉ.बाघमार, दोषियों को नहीं जाएगा बक्शा
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला एक बार फिर प्रभारी मंत्री डॉ.मंजू बाघमार के सामने उठा तो वह बोली डबल ईंजन सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बक्शेगी भी नहीं, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जिला कलक्टर कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में डॉ.बाघमार ने कहा कि नगर विकास न्यास में घपले की जो शिकायते है उसकी जांच चल रही है। अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश की डबल ईंजन सरकार जीरा टॉलरेंस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा की सड़कों और अन्य मुद्दे भी उनके सामने लाए गए है। जिनके निस्तारण के भी निर्देश दिए गए है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6 माह से मानदेय नहीं मिलने का मामला भी आज उनके सामने आया है। इसके निस्तारण के निर्देश दिए गए है और उन्हें जल्द ही मानदेय मिलेगा।
हमीरगढ़ जैसे छोटे कस्बे में नगर पालिका बना देने और मांडल जैसे बड़े कस्बे को वंचित रखने का मामला भी मंत्री के सामने उठा। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों की मांग होगी तो मांडल को भी नगर पालिका बना देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत समिति में विकास की अधिक राशि आती है। नगर पालिका को तो अपने स्तर पर विकास राशि जुटानी पड़ती है।