हमीरगढ़ उप जिला अस्पताल में मिनोवा रुनाया ने दी नई स्वास्थ्य सुविधाएं

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मिनोवा रुनाया प्रा. लि. ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) पहल के तहत नए स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किए। इसमें जांच के लिए मशीन और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अविनाश कुमार झा ने बताया कि एडवांस स्वास्थ्य उपकरण मिलने से मरीजों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और उन्हें उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना और आसपास के मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज में सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर उप जिला अस्पताल के डॉ. सुरेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने मिनोवा रुनाया के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योगदान से अस्पताल की सामान्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
