राजस्थान भाजपा विधायक व सासंद प्रशिक्षण वर्ग में विधायक अशोक कोठारी ने लिया भाग

भीलवाड़ा। राजस्थान भाजपा विधायक व सासंद प्रशिक्षण वर्ग 2025 का केवड़िया में उद्घाटन हुआ। जिसमे भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी प्रशिक्षण वर्ग के सत्र में शामिल हुए। प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 5, 6 व 7 मई 2025 को नर्मदा के केवड़िया, गुजरात में आयोजित हो रहा है, भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रशिक्षण वर्ग में भीलवाड़ा सासंद दामोदर अग्रवाल को कार्यक्रम प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित सभी मंत्री गण, प्रदेश के सांसद व विधायक सोमवार से तीन दिन तक गुजरात में प्रशिक्षण वर्ग के सत्र में हिस्सा ले रहे है। उद्घाटन सत्र में मंच पर गणमान्य व्यक्तियों का आगमन, दीप प्रज्ज्वलन, वंदे मातरम्, स्वागत संबोधन हुआ। भाजपा ने इसे सुशासन कॉन्फ्रेंस का नाम दिया है। शिविर में सत्ता-संगठन व जनसेवा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान सरकार व संगठन के बीच कॉर्डिनेशन, जनता के कार्य के तरीकों के साथ ही भाजपा की नीति के जगह कार्यों को लेकर मंथन होगा। प्रशिक्षण शिविर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संगठक प्रचारक वी. सतीश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, शिवप्रकाश, विनोद तावड़े, भूपेंद्र यादव, केवी राजू, विनय सहस्रबुद्धे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। मंगलवार व बुधवार को पूरे दिन सत्र चलेंगे। बुधवार रात को शिविर का समापन होगा। इसके साथ ही आगामी पंचायत चुनावों के साथ ही नगर निकायों में जीत की रणनीति पर भी विचार विमर्श भी किया जाएगा, इस दौरान भीलवाड़ा लोकसभा के सासंद दामोदर अग्रवाल सहित विधायक व सासंद गण उपस्थित थे।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के किए दर्शन
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राजस्थान भाजपा विधायक व सासंद प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के शुरुआत से पूर्व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा ''स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' के दर्शन कर उनको नमन किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ भी उपस्थित थे।