विधायक कोठारी ने लक्ष्मीपुरा गांव का किया दौरा, विकास कार्यों का दिया आश्वासन


भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने रविवार को वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुरा गांव का दौरा किया और कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा दिलाया।

विधायक कोठारी ने ग्राम स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामवासियों के अनुरोध पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में मिट्टी भराव और समतलीकरण कार्य करवाने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को खेलने के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित मैदान मिल सके। साथ ही लक्ष्मीपुरा गांव में सुरक्षा और रोशनी की दृष्टि से हाई मास्क लाइट लगाने की स्वीकृति भी प्रदान की।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक कोठारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने व ग्रामीणों को पट्टे दिलवाने की मांग रखी। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी मांगों को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान का प्रयास करेंगे।

बाद में विधायक कोठारी ने मोक्ष धाम का निरीक्षण किया और उसमें आवश्यक सुधार एवं निर्माण कार्य जल्द करवाने का वादा किया।

कार्यक्रम में सत्य नारायण गूगड, शिक्षाविद विवेक निमावत, दिनेश सुथार, करण सिंह, मुकेश शर्मा (मंगलपुरा) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्यों को स्वीकृत करने और जनहितैषी रवैया अपनाने के लिए विधायक अशोक कोठारी का आभार व्यक्त किया।

Next Story