विधायक अशोक कोठारी ने वार्ड 55-56 का दौरा कर किया विकास कार्यों का निरीक्षण

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में आज वार्ड संख्या 55 एवं 56 का दौरा किया गया । विधायक अनुशंसा पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन करने पहुंचे कोठारी का क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
विधायक कोठारी ने सिंदरी के बालाजी, कीर खेड़ा कच्ची बस्ती और बालाजी का खेड़ा क्षेत्रों का दौरा किया। यहाँ 77 लाख रुपये की लागत से बन रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
ध्रुव के मंड प्राचीन देवनारायण स्थान पर दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं ने विधायक को बताया कि इस स्थान की बड़ी धार्मिक मान्यता है, लेकिन यहाँ सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र के नागरिकों ने
विधायक कोठारी से विश्रांति गृह (यात्री निवास) का निर्माण, सिंदरी के बालाजी के सामने तालाब की पाल वाले सड़क पर सीसी रोड और रामघाट का निर्माण, स्कूल की चारदीवारी और महिला स्नानागार का निर्माण की मांग रखी ।
इसके पश्चात विधायक ने औरिका रिसॉर्ट के पीछे हनुमान नगर में नगर विकास न्यास द्वारा बनाए जा रहे सीसी रोड और पेयजल हेतु बिछाई जा रही पाइपलाइन के कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर विधायक के साथ बाबू लाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभू वैष्णव, दिनेश सुथार और करण सिंह उपस्थित थे।
वार्ड 56 में श्री देव नारायण भगवान के यहां भोपा माधव लाल सालवी , प्रहलाद किर ,आईदान बारहट, अशोक सालवी ,
लक्षण किर ,गोदू किर , शंकर किर ,गोपाल किर , भंवर किर, लक्षण किर, गोपाल पारीक , नवरतन जैन , घनश्याम बैरवा , भेरू भील ,नंद लाल किर ,रामेश्वर किर ,देबी लाल माली ,सुरेश गिरी, जमना लाल माली , जवाहर लाल किर समाज के साथ ही किर खेड़ा के समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
वार्ड 55 में राहुल नायक, गोविंद शर्मा,नंदलाल माली, रामधन तेली , कालू तेली, दिनेश तेली, मुकेश वैष्णव, रोहित वैष्णव,दुर्गा तेली, दीपक सिंह, छोटू तेली, केदार वैष्णव, भंवर वैष्णव, सांवर वैष्णव , रतन तेली, भेरू तेली,कमलेश तेली, घीसू तेली,नारायण तेली, प्रभु माली, ओम तेली ,शंभू तेली, सुमित्रा तेली, सीता देवी तेली, मनभर देवी तेली संजू देवी आदि उपस्थित थे।
