विधायक अशोक कोठारी ने ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार हेतु यूआईटी को लिखा पत्र

विधायक अशोक कोठारी ने ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार हेतु यूआईटी को लिखा पत्र
X

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने पटरी पार क्षेत्र में ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़कों के पुनःनिर्माण हेतु यूआईटी सचिव को पत्र लिखा। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि भीलवाड़ा में पहली बारिश के बाद ही कई जगह जल भराव की समस्या सामने आई है, इसी क्रम में व्यापारियों द्वारा गंगापुर चौराहे स्थित मुख्य रोड का बार बार टूटना व जल भराव को लेकर विधायक कार्यालय पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है, जिसमें वहाँ की प्रमुख समस्याएँ जिनका शीघ्र–अतिशीघ्र निराकरण जनहित में करवाया जाए।

गंगापुर चौराहा स्थित अम्बाजी मार्केट के वहाँ ड्रेनेज की व्यवस्था सही नहीं होने से आये दिन जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्किट हाउस से अम्बाजी मार्केट तक मुख्य रोड व दुकानों के मध्य खाली स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का प्रस्ताव पूर्व में आपको दिया जा चुका है। इस हेतु टाइल्स लगाने से पूर्व वहाँ पर ड्रेनेज की व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर उसके पश्चात टाइल्स लगाने का कार्य किया जाए ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या ना हो। गंगापुर चौराहे स्थित रिद्धि सिद्धि मार्केट पुर रोड पर बनी दुकानों से मुख्य मार्ग के मध्य से लगभग 100 फिट भूमिगत नाला बना हुआ है जो कि कब्रिस्तान के सामने बड़ी नाली में गिर रहा है। इस नाले के निर्माण को 10 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, चोकिंग व अन्य समस्या से गंगापुर चौराहे पर जल भराव की समस्या बनी रहती है और पानी रोड पर फैल जाता है, जिससे आवागमन व यातायात प्रभावित होता है। वहीं अम्बाजी मार्केट के सामने से गंगापुर चौराहे होते हुए रेलवे फाटक तक मुख्य रोड हर वर्ष टूट जाती है, यह व्यस्तम मार्ग है जहाँ पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया, ट्रक, बस एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। प्रतिवर्ष रोड टूटने का मुख्य कारण वहीं ड्रेनेज व्यवस्था का सही नहीं होना है। इस हेतु वहाँ ड्रेनेज व्यवस्था सुधार कर नवीन रोड बनाई जाये ताकि आवागमन में सुविधा हो सके।

Tags

Next Story