विधायक कोठारी व महापौर पाठक ने देखे कॉलोनियों के हालात, समाधान के दिए निर्देश

भीलवाड़ा । मानसून की दस्तक ने भीलवाड़ा शहर की कई कच्ची बस्तियों और आउटर कॉलोनियों के हालात खराब कर दिए हैं। जहां सीवरेज के काम हुए, वहां की सड़कें धंस गईं और नगर निगम के ऑटो टीपर यहां फंस गये। शहर विधायक अशोक कोठारी और नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने फील्ड में उतरकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने गायत्री नगर, बाबाधाम रोड, मालोला चौराहा, शिवम ग्रीन कॉलोनी सहित पटरी पार क्षेत्र का दौरा किया और कई क्षेत्रों में बरसात के बाद उत्पन्न हालात का जायजा लिया।
लोगों के रोष का सामना करना पड़ा, लेकिन विधायक और महापौर ने नगर निगम, यूआईटी और सीवरेज अधिकारियों को मौके पर बुलाया और नाराजगी जताई। उन्होंने समाधान के निर्देश दिए और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक अशोक कोठारी ने बताया कि जनता की शिकायत पर क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं सुनीं। शिवम ग्रीन सहित अन्य कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं था, जिसे यूआईटी के अधिकारियों को 15 दिन में ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्षेत्र में सीवरेज की लाइनें एक साल से खुदी हुई हैं, जिन्हें पंद्रह दिन में डल्यूबीएम कर दिया जाएगा। बारिश रुकने के बाद सीसी या डामर रोड कर दिया जाएगा। शिवम ग्रीन में पेयजल संकट है, जिसे दूर करने के लिए ट्यूबवेल खोद दिया गया है और सब मर्सिबल लग चुका है। विद्युत कनेक्शन करना है, जिसे पीएचईडी अधिकारी से बात हुई है और वह भी सात दिन में शुरू हो जाएगा।
टेल एंड पर पानी नहीं पहुंचने की समस्या के समाधान के लिए चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारी आकर देखेंगे और लाइन डालनी पड़ी तो डलवाएंगे। टंकी में पानी नहीं आता होगा तो अमृत-2 में काम करवाया जाएगा। बिजली की समस्या के समाधान के लिए एवीवीएनल अधिकारी से बात हुई है और वे लोड कैपेसिटी बढ़ाने की कार्रवाई करेंगे। नगर निगम से चर्चा कर दो आरयूबी के ड्रेनेज सिस्टम को सही करवाएंगे।
महापौर राकेश पाठक ने बताया कि पटरी पार का ये इलाका तीन-चार अंडरब्रिज को कनेक्ट करता है, जिसमें पानी भरने से आवागमन की सुविधा नहीं हो पा रही है। इसके लिए विधायक कोठारी ने यूआईटी के अधिकारियों को भी बुलाया और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
सीवरेज खुदाई से हुई सड़कों की मरम्मत 12 दिन में!
भीलवाड़ा शहर में सीवरेज के काम के चलते खुदी सड़कों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. महापौर पाठक ने कहा है कि सीवरेज की वजह से जिन सड़कों को नुकसान हुआ है, उनकी मरम्मत अगले 12 दिनों में कर दी जाएगी. महापौर पाठक ने बताया कि सीवरेज कंपनी को 20 जून के बाद खुदाई बंद करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन मानसून जल्दी आने की वजह से कुछ काम अधूरा रह गया. उन्होंने कहा कि सीवरेज अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अगले 12 दिनों में सभी सड़कों को डब्लूएमएम (WMM) से ठीक करें. उन्होंने यह भी कहा कि मानसून के दौरान आगे कोई खुदाई नहीं की जाएगी. मानसून के बाद ही काम फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. शहरवासियों को उम्मीद है कि 12 दिनों में सड़कों की मरम्मत हो जाएगी और उन्हें सीवरेज की खुदाई से होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी.