विधायक कोठारी ने स्वच्छ पेयजल के लिए कलेक्टर से हस्तक्षेप की अपील की, नियमित जांच की मांग

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने शहर में जलदाय विभाग ( जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ) द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु को पत्र लिखकर संपूर्ण पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने का आग्रह किया है।
विधायक कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कई शहरों में दूषित पेयजल के कारण जनहानि होने की घटनाएं सामने आई हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना भीलवाड़ा मे न हो इसके लिए नियमित पेयजल की जांच कराई जाए
उन्होने प्रशासन से पेयजल की नियमित सैंपल जांच, पाइप लाइनों की तकनीकी समीक्षा एवं दोषपूर्ण स्थानों पर त्वरित सुधार की मांग की है।
विधायक कोठारी ने स्पष्ट किया कि "नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति कराना प्रशासन की मूल जिम्मेदारी है " और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
