विधायक कोठारी ने गाय को गुड खिलाकर, रखी गोशाला की नींव

भीलवाड़ा रविवार को माँ सिद्धिदात्री मंदिर, गौशाला के भव्य निर्माण हेतु भूमि पूजन व नींव का मुहूर्त का कार्य हिंदू परम्परा के अनुसार किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अशोक जी कोठारी, माँ सिद्धिदात्री मंदिर गौशाला समिति के अध्यक्ष भगत सेन व सचिव मुकेश शर्मा ने व समाजसेवी चेतन मानसिंहगा रहे ।
आदर्श नगर विकास समिति संरक्षक जमना लाल जोशी, छोटू कोली, विश्व हिंदू परिषद विजय ओझा राम कुमार बहड़िया, गणेश प्रजापत, मुकेश मंडोवरा, अखिलेश व्यास, रोहित सेन, मनोज सोनी, अखिल भारतीय हिंदू महासभा कैलाश जीनगर, मोनू वैष्णव, कोली समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बालू कोली, माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रबन्ध एवं गौ सेवा समिति के संरक्षक अभिषेक ओझा, अध्यक्ष दिलीप कोली, सचिव लोकेश लखारा, कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश दाधीच उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व माँ सिद्धिदात्री मंदिर गौशाला समिति के अध्यक्ष भगत सेन व सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर बस्ती के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर इस गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन व नींव का मुहूर्त किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत गौपालक रतन सुवालका की गाय राधिका को चारा व गुड खिलाकर किया, इसके बाद पधारे अतिथि गण का स्वागत सत्कार किया गया। माँ सिद्धिदात्री गौशाला समिति व समाज बंधु द्वारा विधायक अशोक कोठारी का स्वागत किया तथा इस गौशाला के लिए समाजबंधु द्वारा किए गए प्रयासों को अवगत करवाया
अशोक कोठारी द्वारा सभी उपस्थित समाजबंधु मातृशक्ति को आश्वस्त किया जब भी गौ सेवा संबंधित सहायता की आवश्यकता होगी मैं सदैव आपके साथ हु और निरन्तर गौ सेवा का कार्य करता रहूंगा
इस कार्यक्रम के दौरान गौशाला समिति के संरक्षक डॉ भंवर सिंह कच्छावा, हरि सिंह वर्मा, मोहन लाल सेन ,सह सचिव मुरलीधर कोली, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पोरवाल, उपाध्यक्ष अभयसिंह , सत्यनारायण पांचाल, शंकर राव, नारायण पूरी, ,किशन सुवालका,रतन सुवालका,राजेश छिपा,राजेंद्र पूरी, महावीर व्यास, राजेंद्र जागेटिया, विजय सिंह पंवार,जगदीश शर्मा, रतन जैन,विमला देवी पारिक, प्रेम कंवर राठौर,शांता देवी छिपा आदि समाजबंधु, मातृशक्ति सभी उपस्थित हुए।
