विधायक कोठारी ने 400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने गुरुवार को शहर में प्रगति पर चल रही लगभग 400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत विधायक कोठारी ने पटेल नगर विस्तार स्थित स्मृति वन की तर्ज पर विकसित किए जा रहे 15 करोड़ रुपये की लागत के नगर वन से की। यहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। नगर वन में प्रस्तावित दो तलैया, बच्चों के लिए खेल मैदान, ओपन एयर थिएटर सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात विधायक कोठारी ने मानसरोवर झील के सौंदर्यीकरण हेतु 20 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा झील में फैली जलकुंभी की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
पटेल नगर विस्तार में ही 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउदेशिय स्पोर्ट्स स्टेडियम की भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही पटेल नगर स्थित स्केटिंग एरीना का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक कोठारी ने आर.के व आर.सी. व्यास कॉलोनी में 14.53 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दो मंजिला अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर में 1100 व्यक्तियों की क्षमता वाला वातानुकूलित हॉल होगा, जो शादी-विवाह, मांगलिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए शहरवासियों को उपलब्ध रहेगा।
विधायक कोठारी ने 18 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नेहरू तलाई, नेहरू उद्यान एवं राजीव गांधी उद्यान के सौंदर्यीकरण कार्यों की योजना की समीक्षा कर इनके लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात शहर में निर्माणाधीन चार प्रमुख पुलों जोधड़ास रेलवे ओवर ब्रिज, हाई लेवल ब्रिज,केशव पोरवाल हॉस्पिटल के समीप कोठारी नदी पर प्रस्तावित ब्रिज, सांगानेर क्षेत्र में कोठारी नदी पर बनने वाले ब्रिज का निरीक्षण कर सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक कोठारी ने बताया कि जोधड़ास रेलवे ओवर ब्रिज सहित चारो ब्रिज का मुद्दा वे विधानसभा में भी उठा चुके हैं। जिस पर सरकार ने शीघ्र ही निदान होगा.।
इस ब्रिजो एवं कनेक्टिंग रोड के निर्माण से आसपास के गांवों की आवागमन सुविधा सुगम होगी।
इसके बाद विधायक कोठारी ने द्वितीय बजट में भीलवाड़ा को केंद्रीय स्मार्ट सिटी की तर्ज़ पर क्लीन ग्रीन इको सिटी का दर्जा मिलने के तहत कुंवाड़ा खान क्षेत्र में प्रस्तावित नवीन गार्डन के लिए स्थल निरीक्षण किया।
शहरवासियों को विद्युत वितरण की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से विधायक कोठारी ने
तिलक नगर में प्रस्तावित 132 केवी ग्रिड स्टेशन, विजय सिंह पथिक नगर में 33 केवी ग्रिड स्टेशन, रामप्रसाद लढा नगर में प्रस्तावित 132 केवी ग्रिड स्टेशन का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इन ग्रिड स्टेशनों के निर्माण से शहर को विद्युत ट्रिपिंग से मुक्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं जीरो फ्लक्चुएशन पावर की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर न्यास के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड, पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, पूर्व सभापति दिनेश शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली,सत्यनारायण गूगड़, संजय राठी, राजकुमार इनानी, एडवोकेट अर्पित कोठारी, राघव आचार्य कमल कोठारी, अमित टाक,गजेंद्र सिंह राठौड़, शंकर गुर्जर,राहुल नायक, बादल सिंह, बहादुर सिंह, दिनेश सुथार, करण सिंह, अजय पाराशर, सहित नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
