विधायक कोठारी ने निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का किया निरीक्षण, जलभराव के स्थायी समाधान के निर्देश

विधायक कोठारी ने निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का किया निरीक्षण, जलभराव के स्थायी समाधान के निर्देश
X


भीलवाड़ा ।शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और पटरी पार क्षेत्र के निवासियों को राहत देने के उद्देश्य से भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा से सुखाड़िया सर्किल के समीप रेलवे अंडरब्रिज पर नगर विकास न्यास द्वारा बनाई जा रही सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक कोठारी ने निर्माण की गुणवत्ता को परखा और मौके पर मौजूद नगर विकास न्यास के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सी.सी. रोड के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि आमजन को जल्द राहत मिल सके।

मानसून और सामान्य दिनों में अंडरब्रिज में होने वाले जलभराव की समस्या का स्थाई तकनीकी समाधान निकाला जाए ताकि भविष्य में वाहन चालकों को परेशानी न हो।

विधायक कोठारी ने कहा कि इस अंडरब्रिज के पूर्ण रूप से चालू होने से पटरी पार स्थित विभिन्न कॉलोनियों के हजारों निवासियों को शहर के मुख्य हिस्से में आने-जाने में सुगमता होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि शहर के अन्य मार्गों पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

विधायक कोठारी ने विश्वास दिलाया कि शहर के विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वे स्वयं इन प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

निरीक्षण के दौरान विधायक कोठारी के साथ एडवोकेट अर्पित कोठारी,गजेन्द्र सिंह राठौड़, गूगड़, दिनेश सुथार, करण सिंह आदि उपस्थित थे।

Next Story