भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक कोठारी हुए शामिल

भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक कोठारी हुए शामिल
X

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सनातन नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, चेटीचंड व राजस्थान दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक कोठारी ने महर्षि गौतम जयंती पर आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा व विशाल वाहन रैली का बस स्टैंड चौराए पर स्वागत अभिनंदन किया। महर्षि गौतम जयंती की समाजजनों को भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं दी।

भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचण्ड पर पूज्य झूलेलाल मंदिर शाम की सब्जी मंडी में ध्वज पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर सिंधी समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं दी। सिंधी समाज ने विधायक अशोक कोठारी का धन्यवाद आभार जताया। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप मेवाड़ के द्वारा आयोजित शपथ विधि एवं पदारोपण समारोह नंदिनी रिसोर्ट में आतिथ्य ग्रहण कर नवनियुक्त कार्यकारिणी व समाज जनों को बधाई शुभकामनाएं दी। विचार परिवार के कैलाश जी भाई साहब के आशीर्वचन व उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य व सासंद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी के विशिष्ट आतिथ्य में भीलवाड़ा नगर निगम सभागार में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह, माणिक्य रत्न संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि व राजस्थान दिवस की हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर में पहुंचकर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के दर्शन कर बधाई शुभकामनाएं दी। श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "सनातन नववर्ष-गौसेवा सहर्ष" कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के साथ शहर विधायक अशोक कोठारी ने शिरकत की। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मंचासीन थे। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा उप मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया। जैन समाज द्वारा सिखवाल भवन में आयोजित स्नेह मिलन में उपस्थित होकर बधाई शुभकामनाएं दी, आयोजकगनों ने विधायक का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप सभागार में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अशोक कोठारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा), संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी मिहिर, पंडित नवीन शर्मा, भाजपा नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, लक्ष्मीनारायण डाड, द्वारिका प्रसाद मंगल, भगवान सिंह चौहान, लादूलाल तेली, कन्हैया लाल स्वर्णकार, विनोद झुरानी, सत्यम शर्मा, भूपेंद्र मोगरा, बाबूलाल टाक, अर्पित कोठारी, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार, शंभू वैष्णव, रमेश सभनानी, गजानंद बजाज, हेमनदास भोजवानी, मनीष सबदानी, पार्षद ओम पाराशर, किशोर लखवानी, ओमप्रकाश बच्छ, कमल कोठारी, शरद दुबे, रविन्द्र जाजू, आनंद चपलोत, बिलेश्वर डाड, शुभम सोनी, अमन शर्मा, प्रीति त्रिवेदी, कांतिलाल जैन, शरद सिंह चौहान, पंकज आडवाणी बादल सिंह राठौड़, लक्ष्मी राणावत, कविता छिपा, सीमा चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Tags

Next Story