विधायक कोठारी ने पटेल नगर सेक्टर 11 की समस्याओं पर लिया संज्ञान

विधायक कोठारी ने पटेल नगर सेक्टर 11 की समस्याओं पर लिया संज्ञान
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने पटेल नगर सेक्टर नंबर 11 मीरा सर्किल के समीप स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए, विधायक कोठारी ने मौके पर जाकर जन समस्याओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए, ताकि स्थानीय निवासियों को इन मूलभूत समस्याओं से जल्द राहत मिल सके।

स्मरण रहे यह कॉलोनी वर्ष 2010 में स्थापित हुई थी लेकिन पिछले लगभग 15 वर्षों से यहां के निवासियों को सड़क, बिजली, नाली, और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। तीन दिन पूर्व भी क्षेत्रवासियों ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन उस समय उनकी समस्याओं पर उचित ध्यान नहीं दिया गया था।

विधायक कोठारी ने मौके पर ही तत्काल जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू से बात की और क्षेत्र में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, नाली निर्माण, पानी की उपलब्धता, और उद्यानों के विकास पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को मौके पर ही पटेल नगर सेक्टर 11 के निवासियों को प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विधायक ने क्षेत्र से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को तुरंत शिफ्ट करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया जिसकी अनुशंसा पूर्व में ही की जा चुकी थी।

विधायक कोठारी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान विधायक कोठारी के साथ मनोज जी भाईसाहब, गजेंद्र सिंह , सत्यनारायण गुग्गड, दिनेश सुथार, करण सिंह , बादल सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और न्यास के अधिकारी मौजूद थे ।

Tags

Next Story