विधायक कोठारी ने किया श्री देवनारायण गौशाला का अवलोकन

भीलवाड़ा । विधायक अशोक कोठारी ने रविवार को मांडल तहसील के पीथास मालीखेड़ा मार्ग स्थित श्री देवनारायण गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा तथा गौशाला में गौ सेवा पर्यावरण संरक्षण, मूक पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था, हरे एवं सूखे चारे की व्यवस्था, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गौ माता के लिए चारे पानी एवं आश्रय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया l बरसात के मौसम को देखते हुए चारा गोदाम एवं गौ माता के आश्रय हेतु टीन शेड निर्माण के बारे में चर्चा की और पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया l उन्होंने कहा कि गौशाला में सभी गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी l उन्होंने गौ सेवकों द्वारा की जा रही गौ सेवाओं के कार्यों की सराहना की l इस अवसर पर परम पूज्य लाल जी महाराज भी उनके साथ थे l गौशाला में सभी गौ भक्तों ने विधायक कोठारी का स्वागत किया l