भवन विहीन सरकारी कार्यालयों को भूमि आवंटन कराने की विधायक कोठारी की मांग,सीएम को लिखा पत्र

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने प्रदेश में विभिन्न विभागों के भवन विहीन राजकीय कार्यालयों को शीघ्र भूमि आवंटित कराने के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है।
विधायक कोठारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य में कई सरकारी कार्यालय वर्षों से किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण राज्य सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये का किराया चुकाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, कई राजकीय कार्यालयों/विद्यालयों के विलय या नए भवनों के निर्माण के कारण सरकारी भवन खाली पड़े हैं, जो देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण होते जा रहे हैं।
कोठारी ने यह भी बताया कि किराए के भवनों में चल रहे या खातेदारी भूमियों में स्थित कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन न होने के कारण आमजन को सुविधाएं प्रदान करने हेतु आयोजित होने वाले शिविरों में भी जन सुविधाओं का विस्तार संभव नहीं हो पाता है। भूमि आवंटन के अभाव में ऐसे कार्यालय विकास कार्यों के लिए विभागीय बजट आवंटन से भी वंचित रह जाते हैं।
विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री शर्मा से आग्रह किया है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न विभागों के किराए के भवनों में चल रहे या खातेदारी भूमियों में ऐसे कार्यालयों का सर्वे कराया जाए और उनके भवन निर्माण हेतु शीघ्र भूमि आवंटन कराया जाए।
विधायक कोठारी ने कहा कि इस कदम से विभागीय अधिकारियों और आमजन दोनों को सुविधा मिलेगी और राज्य सरकार के राजस्व की भी बचत होगी जो किराए के रूप में खर्च होता है।
