विधायक कोठारी ने राज्य मंत्री खर्रा को लिखा पत्र, भीलवाड़ा नगर निगम को 42 मीटर फायर लैडर की मांग

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में तेजी से बढ़ते शहरीकरण एवं मल्टीस्टोरी भवनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने नगर निगम भीलवाड़ा को 42 मीटर ऊँचाई की फायर लैडर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग झाबर सिंह जी खर्रा को पत्र प्रेषित किया है।
विधायक कोठारी ने पत्र में उल्लेख किया कि राज्य सरकार द्वारा 26 नवंबर 2020 से नगर निकायों में उपलब्ध फायर लैडर की ऊँचाई के अनुरूप भवन मानचित्र स्वीकृत करने का प्रावधान किया गया था। इसके पश्चात नवीन मॉडल भवन विनियम 2025 के अंतर्गत नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्रों में 40 मीटर ऊँचाई तक के भवनों की स्वीकृति स्थानीय स्तर पर देने के प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर निगम भीलवाड़ा के फायर विभाग के पास केवल 10.5 मीटर ऊँचाई की फायर लैडर उपलब्ध है, जिससे बहुमंजिला एवं हाईराइज भवनों की अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं है। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा एक प्रमुख औद्योगिक शहर होने के कारण यहाँ शहरीकरण तीव्र गति से बढ़ रहा है तथा आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में लगातार मल्टीस्टोरी भवनों का निर्माण हो रहा है।
विधायक कोठारी ने यह भी उल्लेख किया कि आयुक्त, नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा भी स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को 42 मीटर फायर लैडर उपलब्ध कराने हेतु पत्र भेजा गया था, जो वर्तमान में विचाराधीन है।
विधायक अशोक कोठारी ने राज्य मंत्री से आग्रह किया है कि भीलवाड़ा शहर की बढ़ती आबादी, ऊँची इमारतों और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम भीलवाड़ा को 42 मीटर ऊँचाई की फायर लैडर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि आपात स्थितियों में जन-धन की सुरक्षा हो सके।
