विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सरकारी भर्तियों में स्थानीय युवाओं को 80% प्राथमिकता देने की मांग

भीलवाड़ा 26 दिसम्बर ।भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने प्रदेश की अराजपत्रित पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण सुधार की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा है।
विधायक कोठारी ने अराजपत्रित पदों की भर्ती में स्थानीय जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का पुरजोर समर्थन करते हुए सुझाव दिया है कि पटवारी, कनिष्ठ लिपिक, अध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी, नर्सिंगकर्मी और वनकर्मी इत्यादि पदों पर होने वाली भर्तियों में 80 प्रतिशत पद स्थानीय जिले के निवासियों के लिए आरक्षित किए जाएं, एवं शेष 20 प्रतिशत पद अन्य जिलों के आवेदकों के लिए रखे जाएं।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान व्यवस्था में अन्य जिलों के अभ्यर्थी नियुक्त तो हो जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद वे अपने गृह जिले में स्थानांतरण करा लेते हैं। इससे संबंधित जिले में पद पुनः रिक्त हो जाते हैं और विकास कार्य प्रभावित होते हैं।
विधायक कोठारी ने बताया कि प्रदेश की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति भिन्न-भिन्न है। शिक्षा के स्तर में असमानता के कारण कई जिलों के युवा अपने ही क्षेत्र में रोजगार से वंचित रह जाते हैं। जिलेवार प्राथमिकता मिलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे ।
विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया है कि आगामी होने वाली भर्तियों की विज्ञप्ति इसी नई व्यवस्था के अनुरूप जारी की जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कदम से प्रदेश के सभी क्षेत्रों के युवाओं को समान अवसर मिलेंगे और जिलों में कर्मचारियों की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी ।
