विधायक कोठारी की पहल लाई रंग: सांवरिया कॉलोनी की वर्षों पुरानी पानी समस्या हल, 6 इंच की नई पाइपलाइन बिछी

भीलवाड़ा । शहर की कांवा खेड़ा के समीप सांवरिया कॉलोनी में वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को नई पाइप लाइन बिछाने से राहत मिलेगी ।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की सक्रिय पहल के बाद अब कॉलोनी में 6 इंच की नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इस क्षेत्र के निवासियों को नियमित और पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
पानी के अभाव में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को अब तक दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाने की मशक्कत करनी पड़ती थी।
क्षेत्रवासियों की इस गंभीर और वर्षों पुरानी मांग को विधायक अशोक कोठारी ने गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिस पर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का यह बड़ा विकास कार्य समय पर पूरा हो सका।
क्षेत्रवासी जीवन चन्नाल,कैलाश चांवरिया, भागचंद गौरण, राजू चन्नाल, घनश्याम भील, राजू भील, लीला देवी, निर्मला चन्नाल व महेश नाथ आदि ने विधायक कोठारी की इस संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि विधायक कोठारी के प्रयासों से ही क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है और उनकी वर्षों पुरानी पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
