विधायक कोठारी का नर्मदा तट पर आध्यात्मिक प्रवास, योग और गौ सेवा से दिया स्वास्थ्य का संदेश

विधायक कोठारी का नर्मदा तट पर आध्यात्मिक प्रवास, योग और गौ सेवा से दिया स्वास्थ्य का संदेश
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी इन दिनों आध्यात्मिक प्रवास पर हैं। इस क्रम में उन्होंने पवित्र नर्मदा तट पर योगाभ्यास कर “योग करें, स्वस्थ रहें” का प्रेरणादायी संदेश दिया। प्रकृति की गोद में योग करते हुए विधायक कोठारी ने शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया।

सभी ने सामूहिक रूप से योग कर यह संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित, सकारात्मक और अनुशासित बनाने की प्रभावी जीवनशैली है। विधायक कोठारी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग अपनाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे शरीर स्वस्थ और मन शांत व एकाग्र रहता है। उन्होंने आमजन से नियमित योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

आध्यात्मिक यात्रा के अंतर्गत विधायक कोठारी ने मां नर्मदा परिक्रमा के दौरान नर्मदा नदी में नाव पर भावों के साथ आराधना भी की। इसके साथ ही उन्होंने राम कुटी आश्रम, ओंकारेश्वर धाम द्वारा संचालित रेवा भागीरथी देसी गौ रक्षा शाला, ग्राम रामगढ़, तहसील बड़वाह, जिला खरगोन (मध्य प्रदेश) में पहुंचकर गौ माता की सेवा की। यहां उपचाररत गौ वंश को गायत्री मंत्र का पाठ सुनाकर भावपूर्वक मंगलकामनाएं कीं।

प्रवास के दौरान विधायक अशोक कोठारी ने नर्मदा तट स्थित विभिन्न आश्रमों में संतों एवं महंतों से आध्यात्मिक चर्चा भी की। इस अवसर पर गौ वत्स लाल जी महाराज, विवेक निमावत, विश्वनाथ प्रताप सिंह, निलेश एवं सारथी करण सिंह भी साथ थे।

नर्मदा तट पर योग, आराधना, गौ-सेवा और संत-संग से जुड़ा यह आध्यात्मिक प्रवास समाज के लिए स्वास्थ्य, संस्कार और सकारात्मक जीवन मूल्यों की दिशा में प्रेरणास्पद पहल बनेगा।

Tags

Next Story