विधायक मीणा ने देव नारायण मंदिर में पूजा के साथ किया लोकार्पण

विधायक मीणा ने देव नारायण मंदिर में पूजा के साथ किया लोकार्पण
X

उदलियास | उदलियास पंचायत पांच गांव में विधायक मीणा नै उदलियास पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। चतरपुरा ग्राम के विद्यालय में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने कहा क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और उदलियास। उदलियास पंचायत में अरबों रुपए से काम होगा उदलियास से कोदूकोटा वाली सड़क को मार्च 2026 के पहले स्वीकृत कर दिया जाएगा प्रशासक प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी ने बताया कि ग्राम पंचायत उदलियास में राजपूत समाज के श्मशान के पास छतरी निर्माण कार्य का लोकार्पण उदलियास के हटुन्ड़ी से सिदड़ियास संपर्क सड़क हटुन्ड़ी का भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित सम्मानित नागरिकों के साथ लोकार्पण चतरपुरा में सी सी चॉक व चबुतरा सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और उदलियास में सांसद साहब दामोदर अग्रवाल साहब के फंड से नवनिर्मित खेजड़ा का श्री देवनारायण जी चतरपुरा में नव निर्मित छायाग्रह निर्माण कार्य का लोकार्पण डि.एम.एफ.टी. योजनान्तर्गत रा.उ.प्रा.वि. चतरपुरा के नवीन भवन का लोकार्पण सरसड़ी में दीपक पुरी महाराज के यहां संत सरोवर घाट, डीएमएफटी योजना से ओर कोदिया-खेरुणा तक सड़क निर्माण, सगसजी महाराज के स्थान से सीसी सड़क व ब्लॉक निर्माण कार्य तथा सार्वजनिक वाचनालय निर्माण प्रमुख रहे। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत उदलियास में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं मौके पर मौजूद सभी मेरे अपनो कि जनहित कि समस्याओं को सुना एवं मौके पर निस्तारण किया एवं सभी को भरोसा दिलाया कि राजस्थान में डबल इंजन कि सरकार में आपके सभी विकास कार्य पूरे किये जायेगा ।

प्रधान कानावत ने मौके पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आवाह्न किया। सरपंच ने बताया कि गाजे बाजे के साथ ही 35 गाड़ियों के काफिले के 3 साथ विधायक मीणा की रैली निकाली बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए अवसर पर कन्हैया लाल जाट, उदलियास प्रशासक प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सेन , महामंत्री धर्मचंद जीनगर, राघव आचार्य भाजपा नेता उदय लाल गाडरी देवराज जाट राघव आचार्य रेडवास सरपंच बडला सरपंच सहित कई पंचायतो के प्रसाशक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story