डेम के सर प्लस पानी से तालाबों को भरने को लेकर विधायक साँखला ने कलक्टर को लिखा पत्र
आसींद (मंजूर) खारी डेम के भरने के साथ ही सर प्लस पानी के उपयोग की मांग उठने लगी है। भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तँवर ने बताया कि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को पत्र लिखकर खारी डेम के सर प्लस पानी को बांध की नहर को खोलकर नहर के पास स्थित खाली पड़े तालाबो को भरने की मांग की।
विधायक साँखला ने पत्र में लिखा की खारी डेम का सरप्लस पानी खारी नदी से होकर गुलाबपुरा से आगे जा चुका है तथा बीसलपुर बांध भी आगे लबालब भरके तीन से चार गेट खुल चुके हैं। अब खारी डेम के सर प्लस पानी को बांध के मुख्य नहर खोलकर आसपास के स्थित खाली तालाब का सर्वे करवा शीघ्र भरने की मांग की तथा तालाबों के भरने से कुएं में नलकूपों कुँए में वाटर लेवल बढ़ेगा। तथा आसपास के क्षेत्र में किसानों को फसल कार्य में लाभ मिलेगा। इस प्रयास से क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।