विश्व रेडक्रास दिवस पर भीलवाड़ा मे मोक ड्रिल कार्यक्रम

विश्व रेडक्रास दिवस पर भीलवाड़ा मे मोक ड्रिल कार्यक्रम
X

भीलवाड़ा जिला आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग एवं रेडक्रास सोसाइटी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे रेडक्रास कार्यालय में आयोजित मोक ड्रिल कार्यक्रम एवं रेडक्रास का स्थापना दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया ।

सर्वप्रथम आये हुए सभी अतिथियों ने संस्था के जनक हेनरी ड्युनाट की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वाईस चैयरमेन के जी तोषनीवाल एवं मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियन्ता मनोज कुमार जोशी विशिष्ट अतिथि विभाग के ही सन्दीप झंवर थे।

एनसीसी कार्यालय से पधारे जेसीओ विनोद कुमार सुबेदार ने भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए आपरेशन सिन्दूर पर सेना की ऐतिहासिक जीत पर प्रकाश डाला हवलदार मोहम्मद शफीक ने युद्धों में बरती जाने वाली सावधानियों को रेखांकित किया। नागरिक सुरक्षा के लिए श्वेता मालीवाल ओर हर्षिता सिखवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियो एवं सदस्यों को आवश्यक गुर सिखाये इनसे प्रभावित होकर रेडक्रास सोसाइटी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रेडक्रास के पदाधिकारियों , प्रशिक्षणार्थियो सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सचिव रमेश मून्दड़ा ओर धन्यवाद वाइस चैयरमेन के जी तोषनीवाल ने दिया।

Tags

Next Story