मॉडर्न पब्लिक स्कूल कंवलियास ने जीता जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब

मॉडर्न पब्लिक स्कूल कंवलियास ने जीता जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब
X

भीलवाड़ा। कंवलियास में 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में मेजबान मॉडर्न पब्लिक स्कूल कवलियास विजेता बनी वहीं छात्रा वर्ग में सीनियर विद्यालय उखलिया ने सरेरी को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया छात्र वर्ग में 14 और छात्रा वर्ग में 18 टीमों ने भाग लिया समापन पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या की अध्यक्षता में समापन हुआ।

नगर कांग्रेस कमेटी गुलाबपुरा के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, गांधी शिक्षण संस्थान के मैनेजर महावीर लढढा, पार्षद रामदेव खारोल सरपंच सीमा कुमावत पूर्व सरपंच गोपाल नाथ योगी सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत उपसरपंच जवरी लाल धमाणी आदि विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेरक कहानी सुना कर प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने मंजिल पर पहुंचने का सतत पर प्रयास करना चाहिए। एवं माता-पिता सहित गुरुजनों का आदर सत्कार करना चाहिए। पालिका अध्यक्ष काल्या कार्यक्रम को संबोधित किया एवं विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अत्यधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की बात कही।

उद्धबोधन के पश्चात काल्या ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। प्रतियोगिता प्रभारी सुरेंद्र माहेश्वरी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और विजेता टीमों की घोषणा की गई विद्यालय के फाउंडर संरक्षक मूलचंद छतवानी और विद्यालय के डायरेक्टर किशोर छतवानी ने प्रतियोगिता में बेहतरीन आवास भोजन व्यवस्था के लिए भामाशाहों का और अतिथियों का सिरोपाव और दुपट्टा पहना कर बहुमान किया प्रतिनिधियों द्वारा सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए। मेजबान टीम और विधालय के कोच दुर्गेश सिंह राठौड़ के प्रयास से टीम के विजेता बनने पर अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर अभिनंदन किया गया इस दौरान चरण सिंह राठौड़ वीरेंद्र सिंह राठौड़ गौतम सुराणा विष्णु टेलर भोलानाथ योगी विनोद जोशी मस्तान नाथ योगी लादू लाल माली आदि कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन सुनील लढा ने किया भामाशाह मस्तान नाथ द्वारा विजेता टीमो को गयारह हजार रूपये की राशि के चेक दिए वही विद्यालय में भामाशाह लादू लाल माली द्वारा सांवरिया सेठ की तस्वीर भेंट की गई विद्यालय के निदेशक किशोर छतवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Next Story