रायला,मंगरोप व् हमीरगढ़ में शांति और सद्भाव के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस

हमीरगढ़ हलचल l कस्बे में धार्मिक सद्भावना के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया इस जुलूस में स्थानीय लोगों ने उसे उत्साहपूर्वक भाग लिया और इमाम हुसैन को फूल अकीदत पेश पर याद किया lयह जुलूस कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में निकाला गया था l
दसवीं मुहर्रम को ताजिए व अलमदार अपने-अपने चौक से फतेहाखानी, लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मुहर्रम का जुलूस दरगाह से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए करबला पहुंचा,जहां धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया गया। अंजुमन कमेटी के साथ कई कमेटियों ने जुलूस पर खुद भी निगरानी रखी थी ताकि सब कुछ बेहतर हो सके। प्रशासन की पहल ने इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्ना कराया। प्रशासन ने इसके लिए 30 निगरानी वॉलिंटियर टीम भी बनाई थी।
लाइसेंसधारी मोहम्मद इमरान उस्ता ने बताया किअखाड़ा में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम की ताजिया का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। मस्जिद चौक से 11बजे मोहर्रम का जुलुस प्रारम्भ किया गया जो मुख्य बाजार होते हुए राज भवन रावला, होली का चौक से पुनः मस्जिद चौक पहुंचा। जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। विभिन्न चौक-चौराहों पर जगह-जगह गोल लगाकर खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया। शांति एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय देखी गई। मुस्लिम समुदाय द्वारा उपस्थित अतिथियों का दस्तारबंदी कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युग प्रदीप सिंह राणावत, हर्ष प्रदीप सिंह, दरगाह ख़ादिम बाबा अशरफी, बालू मंसूरी, इकबाल गोरी, आजाद नीलगर, अय्यूब डायर, सब्बीर पठान, पीरू गोरी, तोशिब गोरी, सफी मुग़ल एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। प्रशासन में उपखण्ड अधिकारी नेहा छिपा के नेतृत्व में तहसीलदार भंवरलाल सेन, थाना प्रभारी संजयगुर्जर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी आदि सुरक्षा की दृष्टि से सतत नजर बनाए हुए थे ल
मंगरोप में निकले ताजियै
आज मंगरोप में ताजियै निकाले गए इस अवसर पर हाजि बसीर मोहम्द ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताजिए निकाले गए ओर देश में अमन ओर चेन की दुआ मांग गई जमातखाना से चालु होकर बाजार में होकर बड़े मन्दिर के यहां से होकर पुन बाजार में होकर के मस्जिद पर लाया गया यहां से तकिया पर होकर करबला में पहुंचेगा इस मोके पर इमाम बिसायति बाबु दीन रज्जाक शैख युसुफ व अन्य कहीं लोग व महिलाए साथ थे.
रायला में धूमधाम से मनाया ताजिया पर्व
रायला में आज इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिए का जुलूस निकाला गया ताजिए रायला के मुख्य मार्गो से होते हुए शाम को 7:00 बजे गढ़ के चौक में पहुंचे यहां पर अंजुमन मदरसा कमेटी के द्वारा रायला थाना अधिकारी बछराज चौधरी को अंजुमन मदरसा कमेटी के द्वारा दस्तारबंदी की गई इसी के साथ गढ़ के चौक से ताजिए कर्बला के लिए रवाना हुए और पूरे हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम का पर्व मनाया गया