भीलवाड़ा जिले की मानसून रिपोर्ट : 100 दिन में रिकॉर्ड बारिश

भीलवाड़ा (हलचल)।
इस बार मानसून सीजन में इंद्रदेव की मेहर पूरी तरह बनी रही। कहीं अतिवृष्टि के हालात बने, तो कहीं रुक-रुक कर मध्यम वर्षा हुई। जिले की 100 दिन की मानसून रिपोर्ट बताती है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा 64 इंच (1600 मिमी) बारिश बिजौलियां क्षेत्र में दर्ज की गई।
तिलस्वा में दो बार बाढ़ के हालात
ऐतिहासिक शिवधाम तिलस्वा में इस सीजन में दो बार बाढ़ जैसे हालात बने। हालात बिगड़ने पर प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा।
सबसे कम बारिश मौखुंदा में
वहीं, जिले में सबसे कम बारिश मौखुंदा में केवल 11.56 इंच (289 मिमी) दर्ज हुई।
बारिश का विस्तृत आंकड़ा (1 जून से 8 सितंबर 2025 तक)
जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:
बिजौलियां – 1600 मिमी (64 इंच)
कोटड़ी – 1173 मिमी (46.92 इंच)
भीलवाड़ा मुख्यालय – 1022 मिमी (40.88 इंच)
मांडलगढ़ – 1149 मिमी
जहाजपुर – 1125 मिमी
काछोला – 1087 मिमी
कारोई – 1052 मिमी
शाहपुरा – 1033 मिमी
40 इंच से अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में ये शामिल हैं।
अन्य क्षेत्रों में बारिश
गंगापुर – 677 मिमी
गुलाबपुरा – 898 मिमी
आसींद – 662 मिमी
बनेड़ा – 992 मिमी
हमीरगढ़ – 961 मिमी
हुरड़ा – 875 मिमी
मांडल – 932 मिमी
करेड़ा – 662 मिमी
रायपुर – 661 मिमी
सहाड़ा – 621 मिमी
फूलिया कलां – 584.5 मिमी
बदनौर – 492 मिमी
शंभूगढ़ – 492 मिमी
डाबला – 769 मिमी
रूपाहेली – 764 मिमी
शंकरगढ़ – 754 मिमी
पारोली – 898 मिमी
ज्ञानगढ़ – 582 मिमी
बागौर – 290.50 मिमी
औसत से ज्यादा बरसात
भीलवाड़ा जिले का औसत 601.79 मिमी है, जबकि इस बार अब तक 835.19 मिमी वर्षा हो चुकी है। यानी 138.78% बारिश दर्ज हुई है।
बीती रात भी जिले में कई हिस्सों में छिटपुट बरसात का दौर जारी रहा।
