थमा मानसून का दौर भीलवाड़ा में फिर चल पड़ा , बारिस ने उमस को धोया

भीलवाड़ा हलचल जिले में अब मानसून की रफ्तार का चक्का तने के बाद रविवार शाम फिर मौसम ने पलटी खाई और तेज बारिशशुरू हो गई रविवार को जिले में धूप निकली और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और लोग उमस से परेशान थे
भीलवाड़ा शहर में कल से काफी उमस का माहौल हे । रविवार को गर्मी और उमस दोनों का असर अब आम लोगों को महसूस होने लगा है। सुबह से लेकर दोपहर तक धूप और बाद में हल्की उमस ने लोगों को परेशान किया।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक भीलवाड़ा में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। बादल नहीं छाएंगे और बारिश होने की संभावना बहुत कम है। साथ ही यह भी बताया गया है कि तापमान और बढ़ सकता है। यानी आने वाले दिन और गर्म हो सकते हैं।जिन लोगों को उम्मीद थी कि बारिश फिर से शुरू होगी, उनके लिए यह थोड़ी निराशा की बात हो सकती थी लेकिन शाम होते होते मौसम बदला और बरसात ने उमस को धो दिया , फिर से मौसम सुहावना हो चला हे
