सवाईपुर विद्यालय मे प्रधानाचार्यो की मासिक ब्लॉक बैठक

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोटड़ी ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य की ब्लॉक किस तरह मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा बैठक के मुख्य वक्ता आर पी पटवारी ने एक महीने में किए गए, कार्यों की समीक्षा की एवं राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित है, उनका फीडबैक लिया तथा साथ ही ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी उदयलाल स्वर्णकार ने सभी प्रधानाचार्यों की समस्या को सुना एवं उनका निदान करने का आश्वासन दिया एवं विभागीय कार्यों को समय पर करके सूचना ब्लॉक कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए । कार्यक्रम मे फारूक डायर ने नव नियुक्त प्रधानाचार्य को प्रशासनिक एवं राजस्थान सर्विस रूल्स व एफ एंड आर नियमों की जानकारी दी गई । इस मासिक बैठक के और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयलाल स्वर्णकार कार्यवाहक सीबीईओ कोटडी तथा अध्यक्षता चंद्र सिंह राजपूत पीईईओ गेगा का खेड़ा थे । इस बैठक मे कोटडी ब्लॉक के कार्यवाहक सीबीईओ उदय लाल स्वर्णकार जो कि इस माह मई 2025 में रिटायर्ड होंगे, उनको सभी प्रधानाचार्य द्वारा विदाई दी गई एवं ब्लॉक कोटड़ी में पदोन्नत नव पदस्थापित ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य का ब्लॉक कोटडी के पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण कर व तिलक माला पहनाकर स्वागत किया गया । अंत में डाॅ. प्रतिष्ठा ठाकुर प्रधानाचार्य पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन फारूक मोहम्मद पीईईओ आसोप ने किया ।।