2500 से अधिक व्यावसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार, बकाया वेतन भी अटका

2500 से अधिक व्यावसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार, बकाया वेतन भी अटका
X


भीलवाड़ा । राजस्थान में व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े हजारों प्रशिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षा विभाग द्वारा अचानक अनुबंध निरस्त किए जाने से 2500 से अधिक व्यावसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही पिछले तीन माह का बकाया वेतन भी उन्हें अब तक नहीं मिला है। इसे लेकर न्यू वोकेशनल ट्रेनर्स एसोसिएशन (NVTA) राजस्थान ने सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि निविदा क्रमांक 06/2024-25 के तहत मार्च 2025 में प्रशिक्षकों को राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त किया गया था। लेकिन 13 जून 2025 को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर निविदा क्रमांक 06/2024-25 के अंतर्गत सभी सेवा प्रदाताओं और एजेंसियों के अनुबंध अचानक समाप्त कर दिए। इस आदेश से न केवल 2500 से अधिक प्रशिक्षक बेरोजगार हो गए, बल्कि तीन माह का मानदेय भी उन्हें नहीं मिल पाया।

एनवीटीए प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षक बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एजेंसियों ने वेतन का भुगतान रोक दिया है, जबकि प्रशिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे थे। संगठन ने मांग की कि विभाग जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर सभी प्रशिक्षकों का बकाया मानदेय दिलवाए और उन्हें पुनः नियोजित करने की व्यवस्था करे।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इस शैक्षणिक वर्ष में प्रदेश के 2527 विद्यालयों में लगभग 1 लाख विद्यार्थी व्यावसायिक विषय पढ़ रहे हैं। बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं, लेकिन विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षक न होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। एनवीटीए ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थी हित में प्रशिक्षकों की त्वरित नियुक्ति अनिवार्य है ताकि शिक्षण कार्य समय पर पूरा हो सके।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए तो प्रशिक्षक आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशिक्षकों की आजीविका का सवाल नहीं, बल्कि हजारों विद्यार्थियों के भविष्य का भी प्रश्न है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौधरी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा , उपाध्यक्ष सूरज , योगेश चौहान , प्रकाश , नरेंद्र, अंतरिक्ष पारीक , सुरेश साहू , मीनाक्षी सिंह , सोनू शर्मा , रुखसार बानो , शोभा व्यास , पिंकी , सुनीता राजावत सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षक मौजूद रहे और उन्होंने सरकार से न्याय की गुहार लगाई।

Tags

Next Story