जिले में 34 हजार से अधिक पेंशनर्स पर पेंशन रूकने का संकट

भीलवाडा,। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जिले के पेंशनधारको से पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने की अपील की है यदि 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन नही कराया गया, तो जुलाई माह से उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
भीलवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के तहत 377200 पेंशनर्स लाभान्वित हो रहे है, जिनमें से अब तक 34494 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नही हुआ है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि यह सत्यापन हर वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में अनिवार्य होता है, लेकिन अभी भी हजारों पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन लंबित है। ऐसे में विभाग ने 15 जुलाई अंतिम तिथि घोषित की है।
ऐसे कराएँ वार्षिक भौतिक सत्यापन
पेंशनर द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकेगा। वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु विकसित एन्ड्रायड मोबाइल एप्प के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा। उल्लेखित प्रक्रिया द्वारा यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर के संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नम्बर दर्ज करने पर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। सत्यापन की प्रक्रिया से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने पर पेंशनर के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर उनके दस्तावेजों की जाँच के आधार पर संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा।
साथ ही वर्ष 2023 और 2024 के असत्यापित पेंशनर द्वारा वर्ष 2025 हेतु सत्यापन कराने पर स्वतः सत्यापित होंगे। (इन्हें वर्ष 2023 और 2024 के लिए पृथक से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।