निःशुल्क स्वर्ण प्राशन आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 550 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

भीलवाड़ा। राजकीय आयुर्वेद औषधालय बापूनगर में बुधवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक टीकाकरण मंत्रौषधि सुवर्णप्राशन संस्कार आयोजित किया गया। इसमें 1 माह से 16 वर्ष तक के 300 बच्चों को सुवर्णप्राशन की निशुल्क ड्राप पिलाई गई। शिविर में 120 लोगों की बीपी और शुगर की जांच की गई, जबकि 150 से अधिक लोगों को अन्य बीमारियों पर परामर्श दिया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उगन्ता मीणा ने बताया कि निशुल्क स्वर्ण प्राशन प्रति माह नियमित पुष्य नक्षत्र में कराया जाएगा। स्वर्ण प्राशन से बच्चों की बाैद्धिक क्षमता, ताकत, एकाग्रता, पाचन शक्ति, सर्वांगीण विकास, सीखने की क्षमता, राेग प्रतिराेधक क्षमता और महामारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक साेलह संस्काराें में पहला संस्कार स्वर्ण प्राशन संस्कार हाेता है। इसमें स्वर्ण भस्म काे देशी घी और शहद के साथ घाेटकर ड्राॅप्स तैयार की जाती है। इस मौके पर पार्षद लवकुमार जोशी, ज्योति , निर्मला सींग बैरवा का विशेष सहयोग रहा ।
