सामाजिक कार्यक्रम में गये मां-बेटे पर हमला, स्कूटर तोड़ा, मची अफरा-तफरी

सामाजिक कार्यक्रम में गये मां-बेटे पर हमला, स्कूटर तोड़ा, मची अफरा-तफरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रामनगर से सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने पट्टी मार्केट गये युवक व बचाव में आई उसकी मां पर कुछ लोगों ने हमला कर उनका स्कूटर तोड़ दिया। इस घटना से कार्यक्रम में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं महिला की रिपोर्ट पर भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

भीमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी पुष्पा पत्नी पूरणमल सांसी ने रिपोर्ट दी कि वह अपने समाज के कार्यक्रम में परिवार सहित पट्टी मार्केट गई थी। जहां कार्यक्रम चल रहा था । सुबह लगभग 9 बजे कार्यक्रम के दौरान उसे व उसके पुत्र प्रदीप सांसी पर अनिल सांसी पुत्र मुकेश सांसी, कालू पुत्र मुकेश सांसी ,इसकी मां हेलन सांसी ने तलवारों, सरियों से हमारे पर पीछे से हमला कर दिया । इन तीनों ने प्रदीप पर ताबड़ तोड वार किये, जिससे उसे सिर, गर्दन पर चोट आई। वह, बचाव करने गई तो उस पर भी हमला किया। उसे भी चोटें आई। इस वारदात से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। तीनों आरोपितों ने परिवादिया का स्कूटर भी तोड़ दिया। साथ ही तीनों आरोपित धमकी देकर वहां से भाग गये। प्रदीप को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story